#ipl live score:haidraabaad ne beNglor ko nhiiN paane diyaa aasaan lkssy,5 rnoN se hraayaa
#ipl live score:हैदराबाद ने बेंगलोर को नहीं पाने दिया आसान लक्ष्य,5 रनों से हराया (तस्वीर,साभार-आईपीएल ट्विटर हैंडल)
हैदराबाद, 7 मई : सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच रनों से हरा दिया।
बेंगलोर के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 146 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 141 रन ही बना सके।
बेंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। कोलिन डी ग्रांडहोम ने 33 और मनदीप सिंह ने नाबाद 21 रन बनाए।
इससे पहले, हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 39 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। शाकिब अल हसन ने 32 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाए।
बेंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए। टिम साउदी ने दो विकेट अपने नाम किए। उमेश यादव और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।
RELATED SEARCHES
- ipl live score 2013
- ipl live score srh vs rcb
- ipl live score 2014
- ipl live score final
- ipl live score 2012
- ipl live score 2019
No comments:
Post a Comment