priyNkaa-nik ke govaa ttrip pr prinniiti kaa khulaasaa, btaayaa kyaa huaa thaa vhaaN
प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी पॉप सिंगर निक जोनस के रिलेशन की खबरें तो आप काफी दिनों से सुन ही रहे हैं। हाल ही में प्रियंका, निक और अपने परिवार के साथ गोवा गईं। इस ट्रिप में परिणीति चोपड़ा भी गई थीं जो अब वापस आ गई हैं। तो इस बारे में जब परिणीति से पूछा तो उन्होंने कहा, 'ये बहुत ही अच्छी मुलाकात थी। ये एक फैमिली ट्रिप की तरह रहा। इसके साथ ही कुछ दोस्त भी थे। ये ट्रिप बहुत छोटा और स्वीट था। मैं वहां 24 घंटे ही रही, लेकिन मुझे बहुत मजा आया। ये शानदार ट्रिप था।'
प्रियंका को लेकर जब परिणीति से पूछा तो उन्होंने कहा, 'मैं अपनी बहन से कितने महीनों से नहीं मिली थी क्योंकि वो काफी समय से अमेरिका में थी और जब भी वो वापस आतीं तो सिर्फ 1-2 दिन के लिए और मैं उस समय यहां नहीं थी तो जैसे मुझे पता चला कि वो वापस आ गई हैं तो मैं सीधा उनसे मिलने पहुंची।'
देखें गोवा में प्रियंका-परिणिति की मस्ती
परिणीति ने गोवा ट्रिप के दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो प्रियंका के साथ 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस कर रही हैं। वीडियो में दोनों के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही है।
(video credit: parineeti chopra instagram)
प्रियंका के साथ निक के रिलेशन की खबरों पर मां ने कही ये बड़ी बात
हाल ही में प्रियंका ने निक को अपनी मम्मी से भी मिलवाया। एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए प्रियंका की मां ने निक और अपनी बेटी के रिलेशन की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, 'हम सभी बस एक डिनर डेट के लिए बाहर आए थे। पार्टी के दौरान लगभग 10 लोग मौजूद थे इसलिए मुझे निक के साथ बात करने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया। मैं उस पार्टी में निक से पहली बार मिली थी, ऐसे में मुझे लगता है कि एक मुलाकात के बाद किसी के बारे में कोई राय बनाना नाइंसाफी होगी।'
बता दें कि मुंबई में डिनर डेट पर जाते वक्त प्रियंका और निक हाथ में एक जैसी रिंग नजर आई थी जिसके बाद ये कयास लगाए गए कि दोनों ने सगाई कर ली है, लेकिन ये खबर झूठी निकली क्योंकि फोटो में प्रियंका ने सीधे हाथ के फिंगर में रिंग पहनी है जबकि निक ने रिंग मिडल फिंगर में पहन रखी है।
RECOMMEND
RELATED SEARCHES
- praneetha
- parineeti chopra
- pranitha subhash
- parineeti chopra age
- parineeti chopra height
- parineeti chopra songs
No comments:
Post a Comment