roNk oNn 2 meN tiin gaane gaaeNgii shrddhaa kpuur
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'रॉक ऑन 2' में तीन गाने गाती नजर आएगी। श्रद्धा कपूर इन दिनों शुजात सौदागर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में काम कर रही है। यह फिल्म रॉक ऑन की सीक्वल है। फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा फरहान अतर, अर्जुन रामपाल और प्राची देसाई की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म के लिए श्रद्धा पहले ही बतौर सिंगर दो गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं।
चर्चा है फिल्म के एक और गाने को वह रिकॉर्ड करेंगी। बताया जाता है कि फिल्म के निर्माता फरहान अतर चाहते है कि ये गाने श्रद्धा गाएं। बताया जा रहा है कि इस गाने को श्रद्धा पर ही फिल्माया जायेगा। फिल्म की शूटिंग जारी है और इसी साल 11 नवबर को फिल्म को रिलीज किये जाने की योजना है। गौरतलब है कि श्रद्धा इससे पहले भी प्ले बैक सिंगिंग कर चुकी हैं और पहले रिलीज हुए अपने गानों की सफलता से उत्साहित होकर श्रद्धा ने प्ले बैक सिंगिंग भी करने का फैसला लिया। श्रद्धा ने पहली बार फिल्म 'एक विलेन' के लिए गाना गाया था।
RELATED SEARCHES
- shraddha kapoor age
- shraddha kapoor father
- shraddha kapoor family
- shraddha kapoor brother
- shraddha kapoor
- shraddha kapoor married
No comments:
Post a Comment